पुणे: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से 149 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुणे में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. प्रिया विलेज रोड शो (पीवीआर) में जाकर पहले तो एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मैनेजर को पांच रुपए के पॉपकॉर्न को 250 रुपये और 10 रुपए का वड़ा पाव 100 रुपये में क्यों बेचते हो जैसे सवाल किए, जिसके बाद उससे मारपीट की.
शाम के वक्त पीवीआर के अंदर एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता स्थानीय नेता किशोर शिंदे के साथ पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने मेन्यू कार्ड देखकर मैनेजर को बुलाया. उसके बाद मैनेजर से पूछा कि पॉपकॉर्न और वड़ा पाव इतना महंगा क्यों बेचते हो? सवाल जवाब के दौरान वो मैनेजर से बहस करने लगे और कुछ ही देर में मैनजर के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करने लगे.
आज सुबह तक मारपीट करनेवाले कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ था. एमएनएस ने चेतावनी दी है कि अगर पीवीआर में इन चीजों की किमत कम नहीं हुई तो पार्टी के लोग आंदोलन करेंगे. हाल ही में मुंबई हाईकोर्ट ने भी मल्टीप्लेक्स में बेचे जा रहे महंगे खाने को लेकर सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि इनकी कीमत कम क्यों नहीं की जा सकती. आपको बता दें कि ये घटना कल शाम की है.
देखें MNS कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी की वीडियो