पुणे पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, NIA की वांटेड लिस्ट में थे शामिल
Pune Police: पुलिस ने इस मामले में ATS और NIA को भी जानकारी दी है, जिसके बाद अब संदिग्ध आतंकियों से एनआईए भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Pune Police: महाराष्ट्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुणे पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार हो गया. दोनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी है. इन दोनों की पुलिस और एनआईए को पिछले कई दिनों से तलाश थी. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. इनके साथ मौजूद एक आतंकी इस दौरान भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
ऐसे गिरफ्तार हुए आरोपी
पुणे पुलिस सूत्रों के मुताबिक NIA के मध्य प्रदेश के एक आतंकी केस में दोनों ही आरोपी वांटेड हैं. जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई की देर रात पुणे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक चोरी करते 3 लोगों को पकड़ा. जब शुरुआती पूछताछ के दौरान इन्हें लेकर शक हुआ तो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद पुलिस उनके घर तलाशी के लिए पहुंची तो वहां से एक लाइव राउंड, 4 मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ.
तीसरे संदिग्ध की तलाशी
पुलिस ने इस मामले में ATS और NIA को भी जानकारी दी. जिसके बाद पता चला कि ये दोनों ही आरोपी एनआईए के वांटेड अपराधी हैं. फिलहाल कोथरुड पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जबकि एक आरोपी पुलिस हिरासत से निकल भागने में कामयाब रहा, उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. कई टीमों को पुलिस ने उसके पीछे लगाया है. बताया जा रहा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है.
गिरफ्तार हुए दोनों संदिग्ध आतंकियों को अब एनआईए को सौंपा जा सकता है, जिसके बाद दोनों से पूछताछ की जा सकती है. एनआईए को कई मामलों में दोनों की तलाश थी. फिलहाल कोर्ट से दोनों आरोपियों की कस्टडी की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें- NDA vs INDIA: असम के CM ने ट्विटर पर INDIA की जगह 'भारत' लिखा, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 'ये फ्रॉड इंडिया को...'