Pune Porsche Car Accident: जमानत मिलने के बाद क्या पुणे पोर्शे कांड के आरोपी ने बनाया था रैप सॉन्ग? जानें सच
Pune Porsche Car Accident: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक रैप करते नजर आ रहा है. दावा है कि पुणे पोर्शे कार हादसे के आरोपी ने ये वीडियो बनाया.
Pune Porsche Car Accident: सोशल मीडिया पर आज कल पुणे पोर्शे कार हादसे (Pune Car Accident) के 17 साल के आरोपी को जुवेनाइल सेंटर भेजे जाने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक रैप करता हुआ दिखाई दे रहा है.
गाना में लड़का कहता हैं,'“कुछ सुनोगे, करके बैठा मैं नशे इन माय पोर्शे, सामने आया कपल मेरे अब वो है नीचे. साउंड सो क्लीशे, सॉरी गाड़ी चढ़ गई आप पे, 17 की उम्र पैसा खूब मेरे बाप पे, एक दिन में मिल गई मुझे बेल, फिर से दिखाऊंगा सड़क पर खेल.”इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा हैं कि ये वही लड़का है, जिसने 19 मई की रात दो लोगों जान ले ली थी.
सोशल मीडिया पर लगातार लोग कर रहे इसे शेयर
कुछ मराठी मीडिया हाउस ने इस वीडियो को पुणे कार हादसे के आरोपी से जोड़ दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. लोग लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
जानें क्या है सच्चाई
हालांकि ये रैप करने वाला वो नाबालिग नहीं है, जिसमे दो लोगों को टक्कर मारी थी. ये लड़का दिल्ली का रहने वाला है और रैप करता है. इसकी इंस्टाग्राम आईडी ‘cringistaan’ है. रैप कर रहे लड़के की शक्ल और इसकी इस युवक की तस्वीर काफी ज्यादा मिलती है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले कोर्ट ने मुख्य आरोपी विशाल अग्रवाल को 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र ने ड्राइवर को धमकाया था. इसके अलावा उसे घर जाने नहीं दिया था. जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी.