पुणेः एक दिन में आए सबसे ज्यादा 1088 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1075 हुई
प्रदेश की राजधानी मुंबई के बाद पुणे दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. जिले में भी पुणे नगर निगम के क्षेत्र में 27 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक आए हैं.
![पुणेः एक दिन में आए सबसे ज्यादा 1088 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1075 हुई Pune reports largest daily new cases with 1088 new covid-19 positive tests पुणेः एक दिन में आए सबसे ज्यादा 1088 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1075 हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/13000533/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-18.21.08.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,088 नये मरीज सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 38,502 हो गये. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 39 बढ़कर 1,075 हो गयी. मुंबई के बाद पुणे ही महाराष्ट्र का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है.
पुणे नगर निगम में 27 हजार मामले
अधिकारी ने बताया, ‘‘जो 1,088 नये मामले आये हैं, उनमें 559 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र के हैं जहां अब कुल 27,227 मरीज हैं.’’ अधिकारी के अनुसार 486 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘ 320 अन्य मामले पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप के हैं जहां अब 7,515 मामले हैं. ग्रामीण क्षेत्रों, सिविल अस्पताल और पुणे छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,707 हो गये हैं.’’
मुंबई अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित
वहीं प्रदेश की राजधानी मुंबई अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. शहर में संक्रमित मामले 90 हजार के पार पहुंच चुके हैं. रविवार को शहर में 1,263 नए मामले सामने आए, जबकि 44 अन्य लोगों की मौत हो गई.
मुंबई में अभी तक कोरोना संक्रमण के 92,270 मामले आ चुके हैं, जबकि इस महामारी से 5.285 लोगों की जान जा चुकी है, जो कि किसी एक शहर में सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 7827 नए मामले सामने आए, 173 मरीजों की हुई मौत अस्पताल से अमिताभ ने लिखा- जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मुझे व्यक्त की, उनका दिल से आभार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)