Pune Traffic Congestion: पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, मगर जैसै-जैसे शहर का विकास हो रहा है वैसे-वैसे यहां जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुणे पूरी दुनिया में "ट्रैफिक जाम" के मामले में छठे स्थान पर है.
एक निजी संस्था ने दुनिया भर के विभिन्न देशों के बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. ट्रैफिक कंजेशन या जाम को लेकर टॉम टॉम कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें खुलासा हुआ है कि पुणे में ट्रैफिक जाम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
घंटों ट्रैफिक जाम में समय गवां रहे लोग
पुणे शहर में वाहनों की संख्या इस कदर बढ़ रही है कि यहां दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक जाम में बढ़ोतरी हो रही है. लोग घंटों अपना समय ट्रैफिक जाम में गवां रहे हैं. इस रिपोर्ट में भारत के तीन शहर शामिल हैं, जो भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.
10 किलोमीटर तय करने में 27 मिनट का समय
इस लिस्ट में बेंगलुरु दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा ट्रैफिक झेलने वाला देश है, जबकि पुणे छठे पायदान पर और देश की राजधानी दिल्ली 17वें स्थान पर है. टॉम टॉम कंपनी ने 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगने वाले समय से निष्कर्ष निकाला है. वहीं, पुणे में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 27 मिनट लगते हैं. पुणे में प्रति 1,000 लोगों पर 753 वाहन हैं, जो शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम को तेजी से बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा पुणे में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था उतनी बेहतर नहीं है.
जाम की समस्या को देखते हुए पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) ने शहर से ट्रैफिक को कम करने के लिए एक बाहरी सड़क की योजना बनाई है. पीएमआरडीए के मुताबिक, पुणे के बाहरी इलाकों से गुजरने वाली प्रस्तावित 129 किलोमीटर लंबी रिंग रोड भारी वाहनों को शहर के बाहर से जाने में मदद करेगी. जबकि शहर के अंदर की सड़कों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर परिवहन के लिए किया जा सकेगा.