महाराष्ट्र के पुणे शहर के पिंपरी-चिंचवड़ में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को एक कार को रोकना भारी पड़ गया. दरअसल ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और वह ट्रैफिक पुलिस जवान को अपनी कार के बोनट पर काफी देर तक घसीटता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.


मास्क के बिना देखकर ड्राइवर को पुलिसकर्मी ने रोका था


घटना गुरुवार की शाम 6 बजे की है. पिंपरी चिंचवाड पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी आभा सांवत ने एक कार चालक को मास्क के बिना देखा तो उन्होंने उसे रोकना चाहा, लेकिन 49 वर्षीय कार चालक ने जुर्माने से बचने के लिए गाड़ी भगा दी. वहीं जब पुलिसकर्मी में उसे रोका तो कार चालक करीब एक किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटता रहा. इस दौरान अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कुछ दोपहिया स्कूटर सवारों ने कार का पीछा कर किसी तरह कार चालक को रोका. इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के जवान आभा सांवत के सीधे पैर में फ्रैक्चर हो गया है.


आरोपी चालक कईं धाराओं के तहत गिरफ्तार


चिंचवड़ के पुलिस निरीक्षक विश्वजीत खुले ने बताया कि, आरोपी युवराज हनुवते को धारा 307 (हत्या का प्रयास) धारा 353 और धारा 333 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि, “गुरुवार शाम को सावंत और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी चिंचवड में बिना मास्क के ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों और चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. इसी दौरान सावंत ने देखा कि एक कार चालक ने मास्क ठीक से नहीं पहना था. इसलिए वह कार के पास गये और उन्होंने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा, लेकिन, ड्राइवर ने उनकी बात नहीं मानी और आगे निकल गया."



बोनट पर गिरे पुलिसकर्मी को चालक ने घसीटा


खुले ने बताया कि, हालांकि ट्रैफिक होने के कारण कार चालक को रुकना पड़ा. वहीं जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी आभा सांवत ने कार को देखा तो वे उसकी तरफ भागे और कार के सामने खड़े हो गए. उन्होने ड्राइवर से पूछा कि वह क्यों नहीं रूका, लेकिन कोई जवाब देने की बजाय ड्राइवर ने कार चला दी. इस दौरान सांवत का पैर बम्पर में फंस गया और वह बोनट पर गिर गये. खुले के बताया कि, ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और वह पुलिसकर्मी को बोनट पर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता रहा.


ये भी पढ़ें


यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान


Health Tips: जवानी में की गई ये 5 बुरी आदतें आपके दिल की सेहत के लिए हो सकती हैं खतरनाक, जानें कैसे रखें दिल का ख्याल