नई दिल्ली: एक ट्रांसजेंडर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ भेदभाव किया गया और उसे पुणे के शॉपिंग मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. यह घटना गुरुवार को हुई थी. पीड़िता ट्रांसजेंडरों से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाले एक एनजीओ से जुड़ी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना का वीडियो डाला.
पीड़िता सोनाली ने कहा कि विमाननगर में फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल में गुरुवार को गई थी, जहां उसे जांच के लिए महिलाओं के सुरक्षा कक्ष में जाने को कहा गया.
उसने आरोप लगाया कि कक्ष में महिलाओं ने उसकी जांच करने से मना कर दिया और कहा कि उसे मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
MP के मंत्री का विवादित बयान, कहा- केवल पत्नी ही बता सकती है कि कोई पुरूष नपुंसक है या नहीं