चुपचाप बैठे रहो...##*, पुनीत खुराना सुसाइड मामले की CCTV क्लिप में जो आया, सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Puneet Khurana Suicide: मृतक के परिवारवालों ने कहा कि मरने से पहले पुनित ने करीब 59 मिनट की वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया था. पुनित के परिजन ने पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का भी आरोप लगाया है.
Puneet Khurana Suicide Case: पुनीत खुराना खुदकुशी मामले में अब हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच बहस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस क्लिप में दोनों एक रूम में बातचीत कर रहे होते हैं, जिसमें मृतक की पत्नी मनिका पाहवा उन पर जोर-जोर से चिल्ला रही होती है. मनिका पाहवा कई बार पुनीत को गालियां भी देती हैं.
पत्नी मनिका पाहवा ने क्या कहा?
सीसीटीवी क्लिप में पत्नी मनिका ने पति से कहा, "चुपचाप यहां बैठे रहो. मैं बताती हूं क्या करना है. जिस ओवर कॉन्फिडेंस से यहां बैठे हो, एक दिन रोना भी पड़ेगा." मृतक के परिवार ने दावा किया है कि मरने से पहले पुनित ने करीब 59 मिनट की वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया था. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया था. परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पुनित का फोन सीज कर लिया और मोबाइल में मिला वीडियो परिवार को नहीं दिया.
'पुनीत को करती थी टॉर्चर'
पुनित की मां ने कहा," शादी के एक साल तक दोनों ठीक रहे, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद दोनों अलग भी रहे, लेकिन फिर भी वह (मनिका पाहवा) मेरे बच्चे को टॉर्चर करते रहती थी. दोनों की बिजनेस एक साथ था तो पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा होता था." इस बीच पुनित खुराना के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है.
दिल्ली में वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें ससुर के साथ दो करोड़ रुपये की लेनदेन की बातें हो रही है. वीडियो में ससुर जगदीश पाहवा कह रहे हैं कि वह घर के बदले में दो करोड़ दे देंगे. हालांकि बाद में वह मुकड़ गए और कहा कि अभी पैसे नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनके पास फंड नहीं है.