सुसाइड से पहले मनिका ने पुनीत का इंस्टाग्राम किया था हैक, थाने पहुंचे रिश्तेदार, खोल दिए डर्टी सीक्रेट!
Puneet Khurana Suicide Case: पुनीत खुराना के रिश्तेदार ने बताया कि उसके ससुर हर बार सेटलमेंट करके पीछे हट जाते थे, जिस वजह से पुनीत बहुत प्रेशर में था. उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भी सवाल उठाए.
Puneet Khurana Suicide Case: पुनीत खुराना सुसाइड केस में अब धीरे-धीरे और भी गंभीर होता जज रहा है, क्योंकि उनकी पत्नी मनिका पाहवा पर रिश्तेदारों ने कई आरोप लगाए हैं. पुनीत के चचेरे भाई ध्रुव ने बताया कि सुसाइड से पहले मनिका ने पुनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया था. उन्होंने कहा, "जो ऑडियो सामने आया है, उसमें मृतक बोल रहा होता है कि उसका अकाउंट हैक हुआ है."
'पुनित का इंस्टाग्राम अभी भी एक्टिव'
उन्होंने कहा, "पुनीत का फोन इस समय पुलिस के पास है और उनका इंस्टाग्राम अभी भी एक्टिव है, जिससे साफ जाहिर होता है कि कोई और उनका अकाउंड इस्तेमाल कर रहा है. मनिका मेरे भाई को प्रताड़ित करती थी, उसके और भी वीडियो हैं, जो मैं बहुत जल्दी ही रिलीज करूंगा."
मनिका के पिता पर मर्डर का केस दर्ज
उनके एक और रिश्तेदार ने कहा कि हमें शक है कि एफआईआर करने में दिक्कतें आएगी. मुख्य मुद्दा ये है कि कौन-कौन सी धाराओं में केस रजिस्टर हो रहा है. उन्होंने कहा, "जगदीश पाहवा (मनिका के पिता) की बड़ी बेटी का केस भी मॉडल टाउन थाने में चल रहा है. उसके बड़े दामाद ने ससुर पर अटेंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज करा रखा है." उन्होंने दावा किया कि जगदीश पाहवा के बड़े दामाद पूरी बात मीडिया के सामने बताने को तैयार है."
सेटलमेंट करके पीछे हटे
पुनीत का ससुर के साथ 2 करोड़ रुपये देकर सेटलमेंट करने का वीडियो सामने आया था. इस पर उनके रिश्तेदार ने कहा, "पुनीत के ससुर ने सेटलमेंट किया था कि हम 2 करोड़ रुपये देंगे, लेकिन मकान नहीं देंगे. इस पर पुनीत राजी हो गया था कि दो करोड़ दो या फिर मकान दो, जो पैसे तुमने हमसे लिए थे वो वापस कर दो. पुनीत के ससुर हर बार सेटलमेंट करके पीछे हट जाते थे. इस वजह से भी पुनीत बहुत प्रेशर में था. अंत में उन्होंने तालाक का एग्रीमेंट किया, जिसमें उन्होंने ये बात लिखी थी कि हम मकान उन्हें दे देंगे. इससे भी वो पीछे हट रहे थे. पुनीत से लास्ट बार बात करते हुए भी मनीका ने यही कहा कि मैं कोई पैसे नहीं दूंगी... तुम्हें सड़क पर ले आऊंगी."