नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि RPF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी जवानों की तैनाती श्रमिक ट्रेन में थी. श्रमिक ट्रेन मजदूरों की घरवापसी के लिए चलाई जा रही है. पंजाब में पहले ही श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. अब ताजा मामला राज्य में और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है.


बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के चलते 17 मई तक रेल सेवाएं रद्द हैं. लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों के लिए 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें चलने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोई भी शख्स रेलवे स्टेशन पहुंच जाए और सफर करने लगे. इन ट्रेनों से चुनिंदा लोग ही सफर कर सकते हैं. ये चुनिंदा लोग हैं- लॉकडाउन में फंसे मजदूर, छात्र, तीर्थयात्री और पर्यटक. लेकिन इनमें से भी वही लोग सफर कर सकते हैं, जिन्हें राज्य सरकार की ओर से अनुमति दी गई है.


सोमवार को ही रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिस राज्य में जा रही है, वहां तीन स्टापेज पर रुकेगी. इसके अलावा स्लीपर बर्थ की सभी सीटों पर यात्री यात्रा कर सकेंगे. अभी तक ट्रेन की एक बोगी में 72 की जगह 56 लोगों को ही जगह दी जा रही थी.


मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन में सावधानी पूर्वक तैयार की गई रणनीति के साथ विस्तार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि राज्यों की राजकोषीय और आजीविका को सुरक्षित करने के लिए रणनीति बनाई जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन 4.0 को लेकर कर सकते हैं बात