पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर
बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं.
अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज दो सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से दो शव बरामद हुए हैं. वहां से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं. यह घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है.
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो, घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उनपर गोलीबारी की. अपना बचाव करते हुए, समुचित जवाबी कार्रवाई की गयी और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया.’’
#FLASH: BSF troops foil an infiltration bid across International Boundary in Ajnala sector near Amritsar, Punjab; 2 Pak infiltrators killed. pic.twitter.com/MYivAEOtnI
— ANI (@ANI) September 20, 2017
उन्होंने कहा कि बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और खुफिया विभाग खोज अभियान चला रहा है.’’