Boy Fell into Borewell in Hoshiarpur: पंजाब के होशियारपुर में बैरामपुर के समीप ख्याला बुलंदा गांव में आवारा कुत्तों के पीछे पड़ने के दौरान छह साल का एक बच्चा रविवार को 'बोरवेल' में गिर गया. अधिकारियों ने बताया ये बोरवेल 100 फुट गहरा है. फिलहाल बचाव अभियान अभी भी जारी है.
यह घटना उस वक्त हुई जब ऋतिक रोशन नाम का लड़का एक खेत में खेल रहा था. इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. इस पर वह भागते हुए 'बोरवेल शाफ्ट' पर चढ़ गया जो जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया. यह लड़का प्रवासी मजदूरों के परिवार से है.
बच्चे की स्थिति पर रखी जा रही है नजर
उपायुक्त संदीप हंस समेत जिला प्रशासन का दल मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को भी बुलाया गया है. बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए ‘बोरवेल’ के अंदर एक कैमरा लगाया गया है. पाइप के जरिए उच्च गति से ऑक्सीजन दी जा रही है.
मुख्यमंत्री मान रख रहे हैं निगरानी
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और वह लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. मान ने ट्वीट किया, ‘‘होशियारपुर में छह साल का लड़का ऋतिक एक बोरवेल में गिर गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक वहां हैं और बचाव अभियान चल रहा है. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं.’’
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि वह लड़के को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छह साल के ऋतिक को जल्दी और सुरक्षित बाहर निकालने की प्रार्थना करता हूं, जो होशियारपुर में एक बोरवेल में गिर गया है. मुझे विश्वास है कि प्रशासन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. वाहेगुरु मेहर करें.’’
ये भी पढ़ें-
केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP-AAP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम
क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया ये बड़ा बयान