पंजाब में आम आदमी पार्टी के पांचों राज्यसभा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत, 31 मार्च को होना था चुनाव
पंजाब से पहले सर्कल में संदीप पाठक और राघव चड्ढा ने जीत हासिल की. वहीं दूसरे सर्कल में हरभजन सिंह, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद अब पार्टी के पांचों राज्यसभा उम्मीदवार भी निर्विरोध जीत गए हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा और हरभजन सिंह समेत कुल पांच लोगों ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था. जिसके बाद सभी बिना किसी विरोध के ये चुनाव जीत गए. क्योंकि उनके खिलाफ किसी भी दल के उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं दिया था.
31 मार्च को होने थे चुनाव
पंजाब से पहले सर्कल में संदीप पाठक और राघव चड्ढा ने जीत हासिल की. वहीं दूसरे सर्कल में हरभजन सिंह, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की. राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए 31 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन बिना विरोध के ही 5 उम्मीदवारों को जीता हुआ घोषित कर दिया. क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख तक किसी का भी नॉमिनेशन फाइल नहीं हुआ. जिसके बाद अब AAP के ये पांचों सदस्य आने वाले दिनों में राज्यसभा में दिखाई देंगे.
पंजाब में मिली थी बड़ी जीत
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव नतीजे सामने आए. लेकिन नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने कुल 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर ली. वहीं चुनाव के दौरान सत्ता में बैठी कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमट गई. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली और सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें -
MCD चुनाव टालने पर CM केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, कश्मीर फाइल्स का भी किया जिक्र
बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, सीएम के सामने रोए पीड़ित परिवार