पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह शहीद जवान के परिवारवालों से मिले, माता-पिता को पेंशन देने का एलान किया
सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह का शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए विधानसभा में दिया गया बयान भी वायरल हुआ है. विधानसभा में बोलते हुए अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के सेना के जनरल बाजवा को सबक सिखाने की धमकी भी दी.
नई दिल्ली: गुरुवार को पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से ही देशभर में गमगीन माहौल बना हुआ है. शहीदों के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकारों ने भी कई बड़े एलान किए हैं. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह अनंतपुर साहिब में शहीद कुलविंदर सिंह के परिवारवालों से मिलने पहुंचे. अमरिंदर सिंह ने शहीद जवान के परिवार की मदद के लिए 12 लाख रुपये और हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर देने का एलान किया.
अनंतपुर साहिब पहुंचने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा, ''लोकल स्कूल और अनंतपुर को जोड़ने वाला रास्ते का नाम का नाम शहीद कुलविंदर सिंह के नाम पर रखा जाएगा.''
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh today met the parents of deceased CRPF Constable Kulwinder Singh at their village in Anandpur Sahib (Ropar); announced that local school & link road connecting the village to Anandpur Sahib would be named after Singh. #PulwamaAttack pic.twitter.com/BlqvdTrjaR
— ANI (@ANI) February 17, 2019
इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहीद जवान का कोई बच्चा नहीं था, इसलिए हम उसे नौकरी नहीं दे सकते. लेकिन हम उसके माता पिता का ख़याल रखने के लिए 12 लाख रुपये के साथ हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन भी देंगे.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: Apart from ex-gratia worth Rs 12 lakh, special monthly pension of Rs 10,000 per month will be given to his parents for life, as the deceased soldier had no children whom we could provide job. pic.twitter.com/m234aVDEfF
— ANI (@ANI) February 17, 2019
बता दें कि सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह का शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए विधानसभा में दिया गया बयान भी वायरल हुआ है. विधानसभा में बोलते हुए अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के सेना के जनरल बाजवा को सबक सिखाने की धमकी भी दी.
बड़ा खुलासा: आतंकी ने CRPF के काफिले से टकराई थी लाल रंग की EECO कार, 2 मिनट तक चलता रहा साथ