नई दिल्ली: गुरुवार को पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से ही देशभर में गमगीन माहौल बना हुआ है. शहीदों के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकारों ने भी कई बड़े एलान किए हैं. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह अनंतपुर साहिब में शहीद कुलविंदर सिंह के परिवारवालों से मिलने पहुंचे. अमरिंदर सिंह ने शहीद जवान के परिवार की मदद के लिए 12 लाख रुपये और हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर देने का एलान किया.


अनंतपुर साहिब पहुंचने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा, ''लोकल स्कूल और अनंतपुर को जोड़ने वाला रास्ते का नाम का नाम शहीद कुलविंदर सिंह के नाम पर रखा जाएगा.''





इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहीद जवान का कोई बच्चा नहीं था, इसलिए हम उसे नौकरी नहीं दे सकते. लेकिन हम उसके माता पिता का ख़याल रखने के लिए 12 लाख रुपये के साथ हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन भी देंगे.





बता दें कि सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह का शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए विधानसभा में दिया गया बयान भी वायरल हुआ है. विधानसभा में बोलते हुए अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के सेना के जनरल बाजवा को सबक सिखाने की धमकी भी दी.


बड़ा खुलासा: आतंकी ने CRPF के काफिले से टकराई थी लाल रंग की EECO कार, 2 मिनट तक चलता रहा साथ