बैसाखी पर पाकिस्तान गया युवक अमरजीत लापता, 12 अप्रैल को गए 1800 सिख श्रद्धालु भारत लौटे
अमरजीत सिंह अमृतसर के नजदीकी गांव निरंजनपुर का रहने वाला है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने अमरजीत के घर पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
अमृतसर: पाकिस्तान गए भारतीय तीर्थ यात्रियों के जत्थे से युवक लापता हो गया है. भारत से करीब 1800 सिख यात्रियों का जत्था 12 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचा था. ये जत्था तो लौट आया है लेकिन इनमें से अमरजीत नाम का एक शख्स नहीं लौटा है. अमरजीत सिंह अमृतसर के नजदीकी गांव निरंजनपुर का रहने वाला है.
परिवार को सता रही है सलामती की चिंता
बताया जा रहा है कि उसका पासपोर्ट लाहौर के डेरा साहिब में पड़ा है. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के सदस्यों को इन तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं करने दिया था. परिवार को अब अमरजीत की सलामती की चिंता सता रही है.
मामले की जांच शुरु
अमरजीत के पिता के मुताबिक, वह सिंगापुर में ढेड़ साल पहले गया था और चार महीने बाद वापिस आया था और अब बैसाखी मनाने वह पाकिस्तान गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक उसका कोई फ़ोन नहीं आया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने अमरजीत के घर पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो देखें-