(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब: आप नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए
पठानकोट: आप नेता जोगिंदर चिन्ना आज भाजपा में शामिल हुए और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान पर पार्टी को ‘निजी कंपनी’ में तब्दील करने का आरोप लगाया. वह दीनानगर सीट से पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव से कुछ दिन पहले आप को झटका देते हुए चिन्ना ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पार्टी की पंजाब इकाई के सचिव विनीत जोशी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर अपने आदर्शों से भटकने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मान पार्टी को एक निजी कंपनी में तब्दील कर रहे हैं.’’ चिन्ना ने कहा, ‘‘गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को हराने के लिये मैं और मेरे साथियों ने भाजपा में शामिल होने और सीट से स्वर्ण सलारिया (भाजपा उम्मीदवार) की जीत सुनिश्चित करने का फैसला किया है.’’