पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी, लेकिन उससे एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी वह राज्य में सरकार बनाने के करीब है. पंजाब विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 59 है. इस बीच, आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि जो भी नतीजे आए, हम लोगों का जनादेश मानेंगे. 


भगवंत मान ने कहा, 'अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है. 10 तारीख को नतीजे आएंगे, हम लोगों का जनादेश मानेंगे.'






बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए चुनाव कराए गए हैं. कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए लड़ रही है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटें ही जीत पाया था. आम आदमी पार्टी को केवल 20 सीटें ही मिली थीं. 


इस बार पंजाब का मुकाबला चार पार्टियों के बीच है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठबंधन और अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 


इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. आम आदमी पार्टी भी अकेले दम पर चुनाव मैदान में है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाथ मिलाया है. वहीं पिछले चुनाव में अकाली दल की सहयोगी रही बीजेपी ने इस बार पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) से समझौता किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में किसकी बन रही है सरकार? जानिए एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव नतीजों से पहले एक्टिव हुए बीजेपी-कांग्रेस के नेता, बैठकों का दौर शुरू