Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के सियासी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अकाली और कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं. पंजाब में बदलाव की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि विक्रम मजीठिया और सिद्धू दोनों को लोगों ने परखकर देख लिया है. मजीठिया साहब जेल से भागते फिर रहे हैं, सिद्धू साहब ने कोई काम नहीं किया है.
केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब, सिद्धू साहब, बादल साहब मुझे ही गालियां देते हैं. इन्होंने लूटा पंजाब को और मुझसे कहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी बहुत लेट आए हैं, पंजाब में प्रचार बहुत दिनों से चल रहा है. वे शक्ल दिखाने लायक भी नहीं हैं, क्योंकि कांग्रेस ने पिछले वायदे पूरे नहीं किए.
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए थे. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पांच राज्यों के चुनाव हैं. केंद्र सरकार की जांच एंजेसी भी एक्टिव हो रही हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने कहा कि ईडी दो बार रेड कर चुकी है लेकिन कुछ मिला नहीं. बीजेपी चुनाव हारने पर सारी एंजेसी को छोड़ देती है.
पंजाब में 20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में किस पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यहां की जनता से कई वादे किए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: ग्रेटर नोएडा में सपा-बसपा सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले- इन्होंने 20 साल यूपी का खून पिया