Punjab Assembly Election 2022: ऑटो की सवारी, ड्राइवर के घर खाना, पंजाब की जनता का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने की ये तैयारियां
Punjab Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल पंजाब के लुधियाना में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया साथ ही ऑटो ड्राइवरों के साथ एक बैठक भी की.
![Punjab Assembly Election 2022: ऑटो की सवारी, ड्राइवर के घर खाना, पंजाब की जनता का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने की ये तैयारियां Punjab Assembly Election 2022: Auto ride, food at driver's house, Kejriwal played many tricks to win the hearts of the people of Punjab Punjab Assembly Election 2022: ऑटो की सवारी, ड्राइवर के घर खाना, पंजाब की जनता का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने की ये तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/1ff2f4c38b3db6ba35e6c40ed25766c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Assembly Election 2022: जैसे-जैसे पंजाब चुनाव के दिन नजदिक आते जा रहे हैं वैसे ही प्रदेश का सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. साल 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब पहुंचे हुए हैं. प्रदेश दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. कल दिन में उन्होंने महिलाओं को हजार रूपये देने का ऐलान किया तो रात को ऑटो में बैठकर पंजाब में दिल्ली वाला फॉर्मूला लगाने की कोशिश की. वहीं आज दोपहर 1 बजे वह अमृतसर में ट्रेडर्स से बातचीत करेंगे.
दरअसल कल केजरीवाल पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया साथ ही ऑटो ड्राइवरों के साथ बैठक भी की. इसके अलावा केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के घर रात का भोजन किया. केजरीवाल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी थी.
#WATCH | Delhi CM and AAP Convenor Arvind Kejriwal took a ride in an auto-rickshaw in Ludhiana, Punjab
— ANI (@ANI) November 22, 2021
Later, Kejriwal had dinner at the residence of the auto-rickshaw driver pic.twitter.com/hcUOzIrEmY
आमंत्रण से प्रभावित हुए केजरीवाल
उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर और आप कार्यकर्ता दिलीप तिवारी के मुझे घर पर आमंत्रित किया. उनके इस आमंत्रण से मैं बहुत प्रभावित हआ. उन्होंने कहा कि हम रात में खाने के लिए उनके घर जरूर जाएंगे. वहीं खाने के बाद उन्होंने भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा से साथ ऑटो की सवारी का भी लुत्फ उठाया. इतना ही नहीं केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि दिलीप तिवारी जब दिल्ली आएंगे को केजरीवाल उनकी मेजबानी करेंगे.
बता दें की केजरीवाल ने अपना वही चुनाव दांव चल है जो कभी दिल्ली में काम आया था. दिल्ली में केजरीवाल के प्रचार का जिम्मा ऑटो ड्राइवरों ने संभाला था. उस वक्त उनकी ये रणनीति कारगर साबित हुई थी. वैसे केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के सारे हिट फॉर्मूले अपना रहे हैं कल सुबह ही उन्होंने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हजार रूपये देने का एलान किया था.
ये भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)