Punjab Assembly Election 2022: जैसे-जैसे पंजाब चुनाव के दिन नजदिक आते जा रहे हैं वैसे ही प्रदेश का सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. साल 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब पहुंचे हुए हैं. प्रदेश दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. कल दिन में उन्होंने महिलाओं को हजार रूपये देने का ऐलान किया तो रात को ऑटो में बैठकर पंजाब में दिल्ली वाला फॉर्मूला लगाने की कोशिश की. वहीं आज दोपहर 1 बजे वह अमृतसर में ट्रेडर्स से बातचीत करेंगे. 


दरअसल कल केजरीवाल पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया साथ ही ऑटो ड्राइवरों के साथ बैठक भी की. इसके अलावा केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के घर रात का भोजन किया. केजरीवाल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी थी. 


 






आमंत्रण से प्रभावित हुए केजरीवाल


उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर और आप कार्यकर्ता दिलीप तिवारी के मुझे घर पर आमंत्रित किया. उनके इस आमंत्रण से मैं बहुत प्रभावित हआ. उन्होंने कहा कि हम रात में खाने के लिए उनके घर जरूर जाएंगे. वहीं खाने के बाद उन्होंने भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा से साथ ऑटो की सवारी का भी लुत्फ उठाया. इतना ही नहीं केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि दिलीप तिवारी जब दिल्ली आएंगे को केजरीवाल उनकी मेजबानी करेंगे.


बता दें की केजरीवाल ने अपना वही चुनाव दांव चल है जो कभी दिल्ली में काम आया था. दिल्ली में केजरीवाल के प्रचार का जिम्मा ऑटो ड्राइवरों ने संभाला था. उस वक्त उनकी ये रणनीति कारगर साबित हुई थी. वैसे केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के सारे हिट फॉर्मूले अपना रहे हैं कल सुबह ही उन्होंने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हजार रूपये देने का एलान किया था. 


ये भी पढ़ें: 


Mamata Banerjee Delhi Visit: 24 नवंबर को पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, त्रिपुरा हिंसा समेत कई मामलों पर करेंगी बातचीत


Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह