Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान अनपढ़ और शराबी हैं उनके हाथों में पंजाब की कमान कैसे सौंपी जा सकती है.
बठिंडा में एक रैली को संबोधित करते हुये चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आप के पंजाब से उम्मीदवार भगवंत मान एक शराबी और अनपढ़ व्यक्ति हैं. उन्होंने तीन साल में 12वीं पास की है. हम उनको पंजाब की कमान कैसे दे सकते हैं.
चन्नी ने यूपी बिहार पर भी दिया था विवादित बयान
जैसे जैसे पंजाब में मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार विवादित बयान देते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पंजाब में यूपी और बिहार के लोगों पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां पर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है.
योगी आदित्यनाथ ने साधा निशाना
सीएम चन्नी के इस बयान के बादल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि चन्नी के बयान से साफ है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है.
इससे पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुये बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि क्या कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाकर देश के लोगों को विभाजित कर चुनाव जीतना चाहती है. क्या वह ऐसे देश का विकास करना चाहती है.
चन्नी के बयान पर बीजेपी हमलावर
चन्नी के बयान को यूपी चुनाव में मुद्दा बना दिया. सीएम योगी ने कहा, ''चन्नी के बयान से साफ है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है. ये कांग्रेस के संस्कार हैं.'' वहीं, बीजेपी सांसद तेजस्वी सुर्या ने कहा, ''प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आकर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती है, ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.''