Punjab Election 2022 : दिल्ली के सीएम (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab chief minister) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. केजरीवाल के बयान के बाद बुधवार को चन्नी ने कहा कि वे (अरविंद केजरीवाल) बौखला गए हैं. खुद नकली हैं और कुछ न कुछ बोल कर दूसरे को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
22 नवंबर को आम आदमी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी को नकली केजरीवाल कहा था. सीएम चन्नी ने कहा कि गांवों में नकल करने वाले आते हैं. केजरीवाल का भी वही सिस्टम है. उनका यह सिस्टम पंजाब में नहीं चला तो कुछ न कुछ कहकर दूसरों को भड़का रहे हैं. सीएम चन्नी ने आगे कहा,'' केजरीवाल गरंटी दे रहे हैं, लेकिन मैं काम करके दे रहा हूं.''
अरविंद केजरीवाल ने चन्नी का नाम लिए बगैर कहा था कि पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब में एक ‘नकली केजरीवाल’ घूम रहा है. उन्होंने कहा था कि मैं पंजाब में जो भी वादा करता हूं, 2 दिन बाद उसी बात की घोषणा करते हैं. वे इसे लागू नहीं कर रहे हैं, क्योंकि नकली हैं.''
मोगा से अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों के लिए शून्य बिजली बिल सुनिश्चित कर सकते हैं.