आज 75 साल के हुए कैप्टन, रूझानों में पंजाब की कमान मिलना तय !
चंडीगढ़ : पंजाब सहित पांच राज्यों के नतीजों का ट्रेंड लगभग साफ होने लगा है.इस पर पूरे देश की नजर है. इस बीच पंजाब में कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह का आज यानि 11 मार्च को जन्मदिन है. आज कैप्टन अमरिंदर 75 साल के हो चुके हैं. रूझानों की माने तो पंजाब में कांग्रेस को बहुमत हासिल हो चुका है.
गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार पंजाब में कांग्रेस को ही बढ़त है हालांकि आम आदमी पार्टी से उसका कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. पंजाब में 10 सालों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. ऐसे में यदि इस बार सत्ता कांग्रेस को मिलती है तो कैप्टन के लिए यह सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा होगा.
अमरिदंर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. एक सीट उनके गढ़ पटियाला से है तो दूसरी लांबी से. पटियाला में उनके निकटतम प्रतिद्वंदि पूर्व सेना प्रमुख जनरल(रि.) जेजे सिंह हैं जबकि लांबी में वे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सामने हैं.