पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने एबीपी न्यूज के खास शो घोषणापत्र में शिरकत की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी उन्हें पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करेगी तो वह मना नहीं करेंगे.
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी के विधायक छोड़कर क्यों जा रहे हैं? पहले 20 थे और 12 ही रह गए हैं. इस पर उन्होंने कहा, पहले ऐसे लोग आ जाते हैं, जो छोटी लाइन देखकर आते हैं. उनके स्वार्थ पूरे नहीं हुए, मंसूबे पूरे नहीं हुए तो चले गए. लेकिन हमें नेता नहीं चाहिए, हमें लोग चाहिए. जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी, वो भी चले गए. उन्होंने आगे कहा, राजिंदर कौर भट्टल कांग्रेस की नेता हैं, उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह गारंटी दें कि उनके विधायक उनके साथ रहेंगे. मैंने कहा कि आपका तो मुख्यमंत्री भाग गया.
एक अन्य सवाल में जब उनसे पूछा गया कि अगर सत्ता मिली तो पंजाब की माली हालत कैसे सुधारेंगे और युवाओं के पलायन को कैसे रोकेगे? पंजाब को लेकर विजन क्या है? इस पर उन्होंने कहा, युवा बाहर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां कुछ नजर नहीं आता. अगर उनको यहीं अच्छी शिक्षा और शिक्षा की डिग्री के मुताबिक नौकरी यहीं मिल जाए तो कोई नहीं जाएगा. पंजाब की माली हालत पर उन्होंने कहा कि सूबे में माफिया काफी चल रहे हैं. सैंड माफिया का अगर लीकेज रोक दिया जाए तो 20 हजार करोड़ रुपये राजस्व में आ जाएगा. केबल माफिया, एक्साइज माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया को रोकेंगे. ये सब एक दिन में नहीं होगा लेकिन आते ही लीकेज रुकेगा तो खजाना भरेगा.