(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal in Punjab: अमृतसर में केजरीवाल ने शिक्षकों को दी 8 गारंटी, जानिए क्या-क्या वादे किए हैं
Arvind Kejriwal in Punjab: केजरीवाल ने कहा- पंजाब में शिक्षकों की हालात बेहद खराब है. हमारी सरकार बनने पर राज्य में जितने भी शिक्षक हैं, सबको कंफर्म किया जाएगा.
Arvind Kejriwal in Punjab: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. आज अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के शिक्षकों को आठ गारंटी थी. केजरीवाल ने कहा कि यहां शिक्षकों की हालात बेहद खराब है. हमारी सरकार आने पर राज्य में जितने भी शिक्षक हैं, सबको कंफर्म किया जाएगा. साथ ही राज्य में शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा.
अध्यापकों की सभी मांगों को पूरा करेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें. अगर आपने इनकी मांगे नहीं मानी तो हमारी सरकार आने पर हम इनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे.’’
पंजाब में शिक्षा का बुरा हाल है, जिसमें बड़े सुधार की जरूरत है। हमारे इस मिशन में अध्यापक बड़ा रोल निभाएंगे। कुछ महत्वपूर्ण एलान | LIVE https://t.co/Nbr05aBNP1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2021
पंजाब के शिक्षकों के लिए केजरीवाल की 8 बड़ी गारंटी-
- शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे
- संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे
- स्थानांतरण नीति बदलें बदलेंगे
- शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा
- सभी रिक्तियों को भरेंगे
- विदेश से प्रशिक्षण कराएंगे
- समय पर प्रमोशन देंगे
- कैशलेस मेडिकल सविधा भी दी जाएगी.