ABPExitPoll: पंजाब में कांग्रेस बना सकती है सरकार, AAP का अच्छा प्रदर्शन
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव का रिजल्ट 11 मार्च को आएगा. उससे पहले एबीपी न्यूज़ विधानसभा चुनाव परिणामों का सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर हाजिर है.
कांग्रेस के लिए पंजाब से अच्छी खबर है. पंजाब में कांग्रेस सरकार बना सकती है. एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से महज दो सीट दूर है. वहीं पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
#पंजाब की कुल 117 सीटों में से अकाली गठबंधन को 19-27, कांग्रेस को 45-56 सीटें और आम आदामी पार्टी को 36-46 सीटें मिल सकती हैं.
# माझा क्षेत्र की बात करें तो पंजाब में माझा की 25 सीटों में से कांग्रेस को 13-19, आप को 2-6, एनडीए को 3-7 सीटें मिल सकती हैं.
# पंजाब के मालवा क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी को 25% वोट शेयर, कांग्रेस को 34% वोट शेयर और आम आदमी पार्टी को 33% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. वहीं अन्य के खाते में 8% वोट शेयर है. सीटों की बात करें तो मालवा क्षेत्र की 69 सीटों में से अकली-बीजेपी गठबंधन को 9-15 सीटें, कांग्रेस को 23-31 मिलती दिख रहीं हैं. आम आदमी पार्टी 24-32 सीटों के साथ मालवा क्षेत्र की सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है.
पंजाब की 117 सीटों पर चार फरवीर को वोटिंग हुई थी.