Punjab DGP Transfer: मान सरकार का बड़ा फैसला, DGP वीके भावरा को हटाया, गौरव यादव को मिला एडिशनल चार्ज
Punjab DGP: यूपी के बाद पंजाब यूपीएससी से नियुक्त डीजीपी को हटाने वाला दूसरा राज्य बन गया है. वीके भावरा की छुट्टी कल यानी 4 सितंबर को खत्म हो रही है.
Punjab DGP Transferred: एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लग गई है. भगवंत मान सरकार ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा (DGP Vk Bhawra) को हटाकर उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बना दिया. साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव यादव डीजीपी बने रहेंगे. इस समय गौरव यादव के पास पंजाब डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार है. इसी के साथ पंजाब यूपी के बाद यूपीएससी से नियुक्त डीजीपी को हटाने वाला दूसरा राज्य बन गया है.
बता दें कि वीके भावरा की छुट्टी कल यानी 4 सितंबर को खत्म हो रही है. अब पंजाब सरकार यूपीएससी को नए पैनल के लिए नाम भेजेगी और 6 महीने में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर औपचारिकता पूरी होगी.
पिछले कुछ दिनों में ऐसा क्या हुआ?
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार विपक्षी दल कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. आप सरकार आने के बाद मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट हमला हुआ. मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को हत्या हुई थी. इससे एक दिन पहले यानी 28 मई को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की गई थी. इसके बाद से सरकार और पंजाब पुलिस पर सवाल उठने लगे थे.
वीके भावरा कैसे डीजीपी बने थे?
पंजाब में तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इकबाल प्रीत सिंह को डीजीपी बनाया था, लेकिन इससे कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हो गए. नवजोत सिद्धू ने कहा कि जिसे डीजीपी बनाया गया उन्होंने सही से बेअदबी के मामलों की जांच नहीं की. इसके बाद चन्नी सरकार ने सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया, लेकिन स्थायी डीजीपी नहीं होने पर सरकार ने यूपीएससी को पैनल भेजा. इसमें वीके भावरा का नाम होने पर उन्हें डीजीपी बनाया गया था.
यह भी पढ़ें-
Navjot Singh Sidhu के आगे फिर झुकी चन्नी सरकार, डीजीपी पद से हटाए गए इकबाल प्रीत, इन्हें मिली कमान
Punjab News: पंजाब सरकार की पहल- अब घर बैठे ही मिलेंगे डिजिटल हस्ताक्षर वाले सर्टिफिकेट