चण्डीगढ़ः बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल अपने एक बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं. पंजाब के पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बात पीटने की आ गई तो वह किसी से कम नहीं हैं. सनी देओल अपने तीन दिवसिय दौरा के लिए पठानकोट पहुंचे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैं विवादित बयान देने में विश्वास नहीं रखता हूं.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए सनी देओल ने कहा, ''मुझे बताया गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि लोगों ने गलत व्यक्ति को चुन लिया है. मैं इन चीजों में दखल नहीं देता हूं. मैं कोई विवादित बयान देने में भी विश्वास नहीं रखता हूं. लेकिन, सब जानते हैं कि जब किसी को मारने की बात आती है तो मुझसे बेहतर इंसान कोई नहीं है.''
गुमशुदगी के पोस्टर लगे
इससे पहले लोकसभा चुनाव में सनी देओल की गुरदासपुर सीट से जीत हुई थी. जीत के बाद एक बार भी वह अपने निर्वाचन क्षेत्र नहीं गए थे. इसी वजह से प्रदेश की जनता सनी देओल से खुश नहीं है. इसी बात से नाराज जनता ने पठानकोट के रेलवे स्टेशन पर सन्नी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे.
डांस वीडियो के बाद चर्चा में आए थे सनि देओल
इससे पहले सनी देओल अपने एक डांस वीडियो को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. रविवार को वह पंजाब के बटाला में एक कॉलेज में गए थे. वहां पहुंचकर उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ गदर फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग "मैं निकला गड्डी लेकर" गाने पर डांस किया था. इस दौरान 'तारीख पर तारीख' और 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग बोलकर वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया था.
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. कैप्टन अमरिन्दर सिंह वहां के मुख्यमंत्री हैं. साल 2017 में कांग्रेस ने एसएडी-बीजेपी गठबंधन को हराकर सत्ता में आई थी.
चुनाव जीतने के बाद सनी देओल ने नहीं किया एक भी दौरा, पठानकोट में लगे गुमशुदगी के पोस्टर