चंडीगढ़: पंजाब फिरोजपुर जिले के अबोहर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने स्मगल कर लाए जा रहे हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है. बीएसएफ ने तीन एके 47, छह मैगजीन, 91 राउंड्स, दो एम16 राइफल, 4 मैगजीन और 57 राउंड्स, दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 20 राउंड्स बरामद किए हैं.


बॉर्डर पर तस्करी की ये पहली घटना नहीं है. इसके पहली भी कई बार हथियार पकड़े जा चुके हैं.





कुछ दिन पहले बीएसएफ ने पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पांच संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था. अधिकारियों ने कहा था कि बीएसएफ के जवानों ने तरन तारण जिले में बाड़े के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ की बटालियन ने पांचों को मार गिराया.


अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठियों को चुनौती दी गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. राइफल के साथ दो शव बरामद किए गए हैं.



दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स पर आज से शुरू हुई सेवाएं, यहां जानें- नए नियम और टाइमटेबल से लेकर सबकुछ

खुशखबरी: आज से देशभर में चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, सफर से पहले जान लें क्या हैं नए नियम...