चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पांच संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. अधिकारियों ने कहा कि घटना तड़के हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने तरन तारण जिले में बाड़े के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ की बटालियन ने पांचों को मार गिराया.


अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठियों को चुनौती दी गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. राइफल के साथ दो शव बरामद किए गए हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और शवों को बरामद करने के लिए तलाशी शुरू की गई है.





BSF ने कहा कि 103 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने तरन तारण के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों को देखा था. उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया कि अचानक घुसपैठियों ने बीएसएफ पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पांच घुसपैठिए मारे गए हैं. सीमा पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए लोगों के बारे में यह पता किया जा रहा है कि वो आतंकी हैं या स्मगलर...


गणेश चतुर्थी के अवसर पर ऑनलाइन करें बप्पा के दर्शन, लें सिद्धिविनायक सहित कई मंदिरों की आरती का लाभ


अनोखी पहल, गांवों के 50 लाख युवाओं को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाने की तैयारी