नई दिल्ली: कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने की कोई बात नहीं हुई. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
अमरिंदर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद ही कांग्रेस में आए. कैप्टन ने कहा, 'बीजेपी से उनका बिगड़ गया उसके बाद उनके पास दूसरा विकल्प नहीं था. मैं चाहता था कि वो कांग्रेस में आएं. मैं उन्हें पसंद करता हूं.'
साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस करेंगी. अगर सिद्धू उप-मुख्यमंत्री बने तो भी मैं इसका विरोध नहीं करूंगा.' उन्होंने ये भी बताया कि सिद्धू को कांग्रेस में लेने से पहले राहुल गांधी ने उनसे सलाह ली थी.
यहां देखिए कैप्टन अमरिंदर सिंह से एबीपी न्यूज़ की खास बातचीत