चंडीगढ़: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर नया फरमान सुनाया है. पंजाब सरकार ने कहा है कि अगर प्राइमरी स्कूलों का मासिक बिल 300 रुपए से ज्यादा आएगा तो इसके लिए स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होगा.

ये आदेश फ़िरोज़पुर जिले के स्कूल अफ़सर ने जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि प्राइमरी स्कूलों का बिजली बिल 300 रुपए से ज़्यादा ना आए. सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी करके ये आदेश दिया है.

बता दें कि राज्‍य में अभी 12,921 प्राइमरी स्कूल, 2672 मिडल स्कूल, 1744 हाई स्कूल, 189 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 2387 इंगलिश माध्यम स्कूल हैं.पंजाब सरकार ने इसी साल अपने बजट में राज्‍य में 2010 नए अंग्रेजी स्‍कूल खोलने का प्रावधान किया गया था.



यह भी पढ़ें-

LokSabha Election: प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, शिवसेना में शामिल हो सकती हैं

1995 में अलग हो गए थे एसपी-बीएसपी के रास्ते, जानें आखिर क्या था गेस्ट हाउस कांड

गलती से हाथी की जगह कमल का बटन दब गया तो उंगली को काट कर अलग कर दिया!

चुनावी सभा में थप्पड़ मारे जाने पर बोले हार्दिक पटेल, बीजेपी मुझे मारना चाहती है

वीडियो देखें-