चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिख आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख दिया जाए. उन्होंने कहा कि, 50 हजार रुपये मुआवजा काफी नहीं है. 


वहीं, उन्होंने चिठ्ठी में ये भी लिखा कि, उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत का योगदान देने को तैयार है. बता दें, बीते दिन चन्नी ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर पीएम को लिखी चिठ्ठी को शेयर किया है. चिठ्ठी में लिखा है कि, कोरोना वायरस से देश की एक बड़ी संख्या प्रभावित हुई है. लोगों की असमय मौत, व्यापार ठप, पलायन करने को मजबूर लोग, अस्पतालों में इलाज ना मिलने से सड़कों पर आते लोग देखे गए. वहीं, उन्होंने आगे लिखा कि कई परिवारों की ऐसी स्थिती बनी कि उनकी सभी बची सेविंग खत्म हो गई और अब कर्जे का शिकार बन गए हैं.  






मुख्यमंत्री ने चिठ्ठी में आगे लिखा कि, इन परिवारों को 50 हजार का मुआवजा काफी नहीं होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाए. 


यह भी पढ़ें.



Pakistan PM on Economy : प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना पाकिस्तान हुआ कंगाल, बोले- देश चलाने के लिए नहीं बचे पैसे


PM Garib Kalyan Anna Yojana: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद बढ़ी, अगले साल मार्च तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन