चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. एक दिन पहले ही मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी संक्रमित पाए गए थे. पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे.


एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने सभी मंत्रियों, विभाग सचिवों और विधायकों से कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया था. उन्होंने (अमरिंदर सिंह) भी जांच करवायी और संक्रमित नहीं पाए गए. प्रवक्ता ने बताया कि दो मंत्री सुखजिंदर रंधावा और अरूणा चौधरी ने भी बुधवार को जांच करवायी जबकि कुछ मंत्रियों ने मंगलवार को जांच करायी थी.


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खुद जांच कराने को कहा था


कांग्रेस के दो विधायकों ने भी बुधवार को जांच करायी और उनके नतीजे की प्रतीक्षा है. बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और विशेषकर संक्रमित पाए गए आईएएस या पीसीएस अधिकारियों के संपर्क में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को खुद जांच कराने को कहा था.


शुरुआत में संक्रमण का पता लगने से बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है- मुख्यमंत्री


सिंह ने मंत्रिमंडल को सूचित किया कि बाजवा ठीक हैं और सभी मंत्रियों और अन्य लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा. मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों से कोविड-19 के संक्रमण का संदेह होने या लक्षण दिखने पर जांच कराने के लिए कहा है. उन्होंने जोर दिया है कि शुरुआत में संक्रमण का पता लग जाने पर बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है.


राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 8799 हुए


आपको बता दे, पंजाब में कोरोना का संकट बना हुआ है. कोरोना के मामले राज्य में तेजी से बढ़ रहे है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8799 हो गई है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आज 288 नए मामले सामने आये है. वहीं राज्य में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 221 हो गया है.





यह भी पढ़ें.


विशेष: राजनीति का 'रेगिस्तान' और एक 'PILOT' की 'हवाई' यात्रा


कोरोना पर संसदीय समिति की बैठक में सांसदों का आरोप, बड़ी फार्मा कंपनियां सस्ती दवाइयों को जानबूझकर बाज़ार में नहीं आने दे रहीं