कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा-आतंकवाद को नहीं करेंगे बर्दाश्त
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि वह किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर में तिरंगा फहराने के बाद पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में शांति सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब के साथ किसी भी तरह का ख़तरा पूरे भारत के लिए ख़तरा होगा, वहीं वह पाकिस्तान को पंजाब की कमजोरियों का फ़ायदा उठाने का कोई मौका नहीं देंगे.
पाकिस्तान को दी चेतावनी
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक सावधानी बरतने की बात करते हुए कहा, 'हम शांति चाहते हैं लेकिन अपने क्षेत्र पर किसी भी आक्रमण या हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर वे किसी तरह की आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें उनके जीवन का सबसे बड़ा सबक सिखाएंगे.'
आतंकियों के साथ सख्ती से निपटेंगे
अमरिन्दर सिंह ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब में उद्योग के विकास और लोगों की प्रगति को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गैंगस्टरों और आतंकवादियों सहित किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा 'हम अपराधियों और आतंकियों के साथ सख्ती से निपटेंगे.' उन्होंने कहा कि 'पंजाब के लिए कोई भी खतरा हमारे पूरे देश के लिए खतरा होगा.'
जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से 47 पाकिस्तानी आतंकवादी मॉड्यूल और गैंगस्टरों के 347 मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. कुछ प्रमुख गैंगस्टरों को आर्मेनिया, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों से लाया गया है, जबकि अन्य को लाने की प्रक्रिया की जा रही है.
Afghanistan Crisis Photos: काबुल एयरपोर्ट पर भयावह नज़ारा, हजारों की भीड़ देश छोड़ने को बेचैन