Punjab CM Charanjeet Singh Channi: सीएम चन्नी ने 3 मंत्रियों और 2 विधायकों के साथ करतारपुर साहिब में टेका मत्था
Kartarpur Sahib: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) में मत्था टेका. उनके साथ पंजाब सरकार के तीन मंत्रियों और दो विधायकों ने भी मत्था टेका.
Punjab CM Charanjeet Singh Channi: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने गुरुवार को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) में मत्था टेका. उनके साथ पंजाब सरकार के तीन मंत्रियों और दो विधायकों ने भी मत्था टेका. सीएम चन्नी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित 30 लोगों के साथ गुरुवार को करतारपुर साहिब पहुंचे हैं. बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है, जिसके दर्शन करने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.
20 महीने से बंद था करतारपुर कॉरिडोर
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह करीब 20 महीने से बंद था. ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक और प्रतिनिधमंडल गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचा. हाशमी ने कहा, ‘भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित, 30 लोगों के साथ करतारपुर गलियारे से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचे.'
With the reopening of Kartarpur corridor, a delegation of Punjab Cabinet led by CM Charanjit Singh Channi paid obeisance at Gurdwara Sri Kartarpur Sahib in Narowal, Pakistan on the occasion of Prakash Purb of Sri Guru Nanak Dev today: CMO pic.twitter.com/20RqPk5eBB
— ANI (@ANI) November 18, 2021
करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ ने बताया कि ‘पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ के पदाधिकारियों और आयुक्त, गुजरांवाला ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्म से एक दिन पहले यहां पहुंचे भारतीय मेहमानों का स्वागत किया. भारत से 28 सिखों का पहला जत्था बुधवार को करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचा था.
दरबार साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे. गुरुनानक जयंती पर गुरपरब 19 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने बुधवार को अपनी ओर से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोल दिया था. भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते करतारपुर साहिब के लिए तीर्थयात्रा मार्च 2020 में स्थगित कर दी गई थी.