रविवार शाम को पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस दौरान आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान हुआ. इस बार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे थे. जिस पर उनका कहना है कि वह दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से जीत रहे हैं.


एक समाचार एजेंसी से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'मैं उन दोनों क्षेत्रों से अच्छे अंतर से जीत रहा हूं, जहां से मैं चुनाव लड़ रहा हूं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं, वे बड़े झूठ बोलते हैं और या तो अपने बयानों से पलट जाते हैं या कभी-कभी माफी मांगते हैं'






उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस के बजाय आप पार्टी में सत्ता में आती है तो कोई भी बदलाव या फिर विकास देखने को नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास राजनीतिक नेता हैं जो हर तरफ से खारिज हो जाते हैं. वे न तो क्रांतिकारी हैं और न ही अरविंद केजरीवाल, भगत सिंह के शिष्य हैं.






फिलहाल पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. 


इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. 10 मार्च को नतीजों का एलान होगा, तब सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 


इसे भी पढ़ेंः


चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल, प्रियंका और अखिलेश, यही लोग उड़ाते थे जन धन खाते का मजाक : जेपी नड्डा


बर्फ से ढके पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए सेना का जुगाड़, ड्रोन से कर रहे सप्लाई