पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चार्टर विमान का उपयोग करने को लेकर कहा है कि गरीब का बेटा जेट विमान से कहीं जाता है तो इसमें क्या समस्या है.
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली जाने के लिए अपने द्वारा चार्टर विमान का उपयोग करने को लेकर अपना बचाव करते हुए विपक्षियों की ओर से उठाए गए सवाल पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने गरीबी का पासा भी फेंक दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब का बेटा जेट विमान से उड़ान भरता है तो इसमें समस्या कहां है. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि जेट विमान का बिल कौन भरेगा सरकार भरेगी या स्वयं भुगतान करेंगे.
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे. इस यात्रा का फोटो नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर शेयर किया था. जिसके बाद अकाली दल ने निशाना साधते हुए कहा था कि आम जनता प्राइवेट जेट से नहीं चलती.
विपक्षियों ने बोला हमला
चंडीगढ़ से दिल्ली के चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा की तस्वीर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और अकाली दल के नेताओं ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया था. इन नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस अपनी शाही आदतों को नहीं छोड़ पा रही है. बता दें कि चन्नी ने शपथ लेने के बाद कहा था कि यह आम आदमी की सरकार है.
मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर जा रहे थे दिल्ली
सूत्रों की माने तो पंजाब सरकार के नए मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर ये चारो लोग दिल्ली के लिए उड़ान भरे थे. माना जा रहा है कि मंत्रियों के नाम को लेकर ये सभी लोग दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व से मिलने पहुंचे थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने भी प्राइवेट विमान में कांग्रेस के नेताओं के चलने की आलोचना की थी.
इंटरनेट की आजादी पर चीन और पाकिस्तान बढ़ा रहा है पाबंदी, टॉप-10 में ये देश हैं शामिल