पंजाबः CM अमरिंदर सिंह ने की स्कूल स्टूडेंट्स को फोन देने के दूसरे फेज की शुरुआत, बांटे जाएंगे 80 हजार स्मार्टफोन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को 80,000 और स्मार्टफोन बांटने के लिए 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम' के दूसरे फेज की शुरुआत की है. पंजाब के सरकारी स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने छात्रों को 1,75,443 स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य रखा है. पहले फेज में सरकार ने 50,000 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए थे.
![पंजाबः CM अमरिंदर सिंह ने की स्कूल स्टूडेंट्स को फोन देने के दूसरे फेज की शुरुआत, बांटे जाएंगे 80 हजार स्मार्टफोन Punjab CM Amarinder Singh launches second phase of giving smartphone to school students, 80 thousand smartphones to be distributed पंजाबः CM अमरिंदर सिंह ने की स्कूल स्टूडेंट्स को फोन देने के दूसरे फेज की शुरुआत, बांटे जाएंगे 80 हजार स्मार्टफोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/24122229/admin-ajax-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंढीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम' के दूसरे फेज की शुरुआत की. योजना के दूसरे फेज में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को 80,000 और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. दूसरे चरण के लॉन्च होन के साथ ही राज्यभर के 845 स्कूलों में विभिन्न मंत्रियों और विधायकों ने फोन वितरित किए.
सीएम अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा है कि सरकारी स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के सरकार के कमिटमेंट को पूरा किया जाएगा. इसके लिए इस महीने के अंत तक 1,75,443 स्मार्टफोन के लक्ष्य से शेष रहे 45,443 स्मार्टफोन छात्रों को दिए जाएंगे.सीएम ने कहा कि कोविड -19 के प्रकोप के कारण इंडस्ट्री के बंद होने से फोन के वितरण की प्रक्रिया में देरी हुई है.
पहले फेज में 50,000 स्टूडेंट्स को दिए गए थे स्मार्टफोन पहले फेज में राज्य सरकार की तरफ से 50,000 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए थे. इस योजना के तहत 88,059 लड़कों और 87,284 लड़कियों के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की तरफ से 87.84 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि 22 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 1 करोड़ रुपये की लागत से 877 टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं. इससे पहले 2.99 करोड़ रुपये की लागत से 372 प्राथमिक स्कूलों को 2,625 टैबलेट दिए गए थे.
प्री-प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के 8,393 पदों पर भर्ती जल्द सीएम ने कहा कि जब पंजाब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्मार्टफोन का वादा किया था, तो किसी को नहीं पता था कि ये फोन कोविड -19 महामारी के कारण छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि पंजाब के युवा नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ें.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2017 में पंजाब देश का पहला पहला राज्य था जिसने प्राथमिक स्कूल शिक्षा का यूनिवर्सलाइज किया और अब यह प्राथमिक स्कूलों में हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के 8,393 पद शीघ्र ही भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें
PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ASSOCHAM को करेंगे संबोधित, रतन टाटा को करेंगे सम्मानित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)