पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को शनिवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. भारत किसान यूनियन (दकौंडा) के राज्य महासचिव जगमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा,‘‘ मुख्यमंत्री ने किसान संगठनों को चंडीगढ़ में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस संबंध में हमने शनिवार को यहां किसान भवन में एक बैठक बुलाई है और उस बैठक में मुख्यमंत्री के आमंत्रण के संबंध में जो भी सर्वसम्मति होगी हम उसके अनुसार काम करेंगे.’’
सीएम ने केंद्र सरकार से उदारता दिखाने की अपील की थी
किसान राज्य में यात्री ट्रेनों को गुजरने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से बृहस्पतिवार को उदारता दिखाने और माल सेवाओं की बहाली को यात्री ट्रेनों की आवाजाही से नहीं जोड़ने की अपील की थी.
प्रदर्शन कर रहे किसानो से पहली बार मुलाकात करेंगे सीएम
जानकारी के मुताबिक बैठक शनिवार को 1.30 बजे शुरू होगी. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सूबे के किसानों के साथ मुलाकात करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने तीन कैबिनेट मंत्रियों को किसान संगठनों से बात करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें
अमेरिका में पहली बार एक दिन में आए 2 लाख कोरोना मामले, अबतक 1.22 करोड़ संक्रमित, 2.60 लाख की मौत