(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Blast : तरनतारन में हुए हमले पर बोले सीएम भगवंत मान- दुश्मन मुल्क कर रहा शरारत, पंजाबी डरने वाले नहीं...
Punjab Blast : पंजाब के तरनतारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया है. यह हमला शुक्रवार की देर रात में हुआ था.
Punjab Blast : पंजाब के तरनतारन जिले के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस मामले में उनकी पंजाब के डीजीपी से बात हुई है. घटना स्थल पर डीजीपी कर कार्यवाई करने के आदेश भी दिए है. मान का कहना है कि शुरुआती जांच चल रही ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही कोई जानकारी सामने आएगी वे मीडिया को जरूर बताएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमले के पीछे दुश्मन मुल्क का हाथ है. उन्होंने कहा कि पंजाबी डरते नहीं है.आजादी में भी पंजाबियों का रोल अहम रहा है. पंजाब बहुत बार गिरा है और बहुत बार उठा है.उनका यह दावा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक है.
तरनतारन में हमला
पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया है. यह हमला शुक्रवार की देर रात में हुआ था. हमले के दौरान 8 लोग थाने में मौज़ूद थे. राहत की बात यह है की इस पूरे हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस हमले में पुलिस स्टेशन की दीवारे और दरवाज़ों का काफी नुक्सान हुआ है. वही थाने में लगे शीशे भी टूट गए है. यह पुलिस स्टेशन अमृतसर बठिंडा राजमार्ग पर स्थित है. अब तक हमलावरों को पहचाना नहीं जा सका है. इस दौरान टीम ने थाने से रॉकेट लॉन्चर और हाईवे से उसका एक हिस्सा बरामद किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जमकर ट्विटर पर निशाना साधते हुए लिखा,"मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार से हमला किया गया. 7 महीने में पुलिस स्टेशन पर आरपीजी का यह दूसरा हमला (मोहाली-8 मई) है. यह बहुत ही चिंताजनक और परेशान करने वाला घटनाक्रम! पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से कानून-व्यवस्था चरमरा गई है."
गुजरात की हार पर बोले मान
एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए मान ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के पास एक भी सीट नहीं थी लेकिन 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीट जीती है. वही आप को पंजाब में 13 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े है. उनका मानना है कि गुजरात में पार्टी ने बहुत तगड़ी मेहनत की है लेकिन आखिरी फैसला जनता का होता है. उन्होंने कहा कि हर रोज तो कोहली भी सेंचुरी नहीं लगाता.