Bhagwant Mann Swearing-in: पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान भगवंत मान की नए विधायकों को सलाह, जानें भाषण की बड़ी बातें
Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान ने कहा कि, हम उनकी भी सरकार हैं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. नए विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वक्त बहुत बड़ी चीज है, अहंकार नहीं करना है.
![Bhagwant Mann Swearing-in: पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान भगवंत मान की नए विधायकों को सलाह, जानें भाषण की बड़ी बातें Punjab CM Bhagwant Mann at oath taking Ceremony massage to newly-elected MLAs not get arrogant thanks Arvind Kejriwal key highlights Bhagwant Mann Swearing-in: पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान भगवंत मान की नए विधायकों को सलाह, जानें भाषण की बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/f03d8f3c03c8995201b9049bcb6cc713_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आम आदमी पार्टी की पंजाब में बड़ी जीत के बाद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि, पहली बार शहीद के गांव में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. पहले ये समारोह स्टेडियम में हुआ करता था. साथ ही मान ने अपना भाषण इंकलाब जिंदाबाद के नारों से शुरू किया. जानिए पंजाब के नए सीएम भगवंत मान के भाषण की बड़ी बातें.
- भगवंत मान ने कहा कि, हम उनकी भी सरकार हैं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. नए विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वक्त बहुत बड़ी चीज है, अहंकार नहीं करना है. भगत सिंह को ये चिंता नहीं थी कि देश कैसे आजाद होगा, उन्हें ये चिंता थी कि आजादी के बाद देश कैसा होगा.
- बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर काम किया जाएगा. हम आपके लिए यहीं रहेंगे. आपके सहयोग से मुसीबत की जड़ खोजेंगे और उसका समाधान निकाला जाएगा. इसके लिए हर व्यक्ति को साथ देना होगा.
- 10 मार्च को पंजाबियों का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया. आने वाले सालों में पढ़ाया जाएगा कि लोगों ने बिना किसी डर, बिना किसी लालच के वोट कब डाले. इसका सही उत्तर होगा 20 फरवरी और जिसका नतीजा 10 मार्च को आया.
- जैसे दिल्ली में लोग स्कूल देखने आते हैं, उसी तरह पंजाब में भी स्कूल देखने लोग आएं ऐसा काम करना होगा. अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि बाहर के लोग यहां आकर फोटो खिंचवाएंगे. अगर जनता साथ हो तो किसी को भी कुछ भी बना सकती है. हम आज से ही काम करना शुरू कर देंगे.
- जो पार्टी आंदोलन से खड़ी हुई उसने पूरी देश की राजनीति में बदलाव लाने का काम किया. अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन से पार्टी बनाई, पूरे देश की राजनीति को सुधारने का काम किया. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.
- सोशल मीडिया पर किसी के साथ नहीं लड़ना है, लोगों को ये लगना चाहिए कि ऐसी सरकार आई है जो काम कर रही है. आपने हमें अपने दिलों में जगह दी है. हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे.
आखिर में भगवंत मान ने शेर पढ़ते हुए कहा कि, हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है. उन्होंने कहा कि, हम हर साल भगत सिंह और गुरुनानक देव का नया कैलेंडर लेकर आते हैं, क्योंकि उन्होंने बैंकों में खाते नहीं खुलवाए, उन्होंने हमारे दिलों में खाते खुलवाए हैं. आखिर में भगवंत मान ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें -
Punjab News: कांग्रेस ने हार के बाद उम्मीदवारों की बुलाई बैठक, चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)