पंजाब: सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान, ड्यूटी पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेंगे एक करोड़
आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था कि जैसे दिल्ली में ड्यूटी के दौरान जान देने पर 1 करोड़ रुपये परिवार को मिलते हैं वैसे ही पंजाब में भी लागू करेंगे.
पंजाब में अब अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ, तो राज्य सरकार एक करोड़ की राहत राशि देगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक करोड़ की राहत राशि मिलेगी.
आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था कि जैसे दिल्ली में ड्यूटी के दौरान जान देने पर 1 करोड़ रुपये परिवार को मिलते हैं वैसे ही पंजाब में भी लागू करेंगे. पुलिस वेलफेयर फंड भी 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये किया गया.
300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा
इससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए प्रमुख वादों में से एक वादा हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना भी था. पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यालय के एक महीना पूरा होने पर इसकी घोषणा की थी.
वही, पंजाब के के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य पर चढ़े 3 लाख करोड़ के कर्जे के संबंध कहा कि आम आमदी पार्टी की सरकार इसकी जांच करेगी कि यह पैसा कहां खर्च किया गया? पिछली सरकारों ने यह कर्ज छोड़ा था, यह कर्ज कहां इस्तेमाल किया, इसकी जांच कर रिकवरी की जाएगी, यह लोगों का पैसा है. गौरतलब है कि पंजाब आम आदमी पार्टी की पहली बार सरकार बनी है. इससे पहले दशकों तक राज्य में कांग्रेस और अकाली दल की अगुवाई वाली ही सरकारें रही हैं.
ये भी पढ़ें-
जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर जानें क्या है केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पहला रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)