पंजाब: सीएम भगवंत मान के ऑफिस में लगी भगत सिंह की तस्वीर पर बवाल, जानिए क्या है विवाद
पंजाब में भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ भी ले ली है. वादे के मुताबिक हर सरकारी ऑफिस में डॉ. भीमराव आंबेडकर औऱ भगत सिंह की फोटो लगने लगी है, लेकिन उनके ऑफिस में लगी भगत सिंह की तस्वीर पर विवाद हो गया है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है. भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ भी ले ली है. शपथ के बाद उन्होंने अपनी घोषणा के अनुसार, हर सरकारी ऑफिस में डॉ. भीमराव आंबेडकर औऱ भगत सिंह की फोटो लगवाने पर काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन उनके ऑफिस में लगाई गई भगत सिंह की तस्वीर को लेकर विवाद छिड़ गया है. लोग इस फोटो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाते हुए भगवंत मान को घेर रहे हैं.
क्या है विवाद
दरअसल, सीएम भगवंत मान ने चुनाव परिणाम आने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि अब हर सरकारी ऑफिस में भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी. इसी कड़ी में उन्होंने अपने कार्यालय में भी इन दोनों की फोटो लगाई, लेकिन उनके ऑफिस में लगी भगत सिंह की फोटो में उनकी पगड़ी पीले रंग (बसंती रंग) की है. इसी पर विवाद शुरू हो गया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, सीएम ऑफिस में जो तस्वीर लगी है वह कल्पना करके बनाई गई है और यह प्रमाणिक नहीं है. दिल्ली के भगत सिंह रिसोर्स सेंटर से जुड़े चमन लाल कहते हैं कि, ‘भगत सिंह ने कभी बसंती या केसरी पगड़ी नहीं पहनी, यह सब कल्पना मात्र है.’ भगत सिंह की सिर्फ 4 ओरिजनल फोटो हैं. एक फोटो में वह जेल में खुले बालों में बैठे हैं, दूसरी फोटो में उन्होंने टोपी लगा रखी है, जबकि बाकी की 2 फोटो में भगत सिंह सफेद पगड़ी में हैं.
क्या कहता है परिवार
वहीं इस विवाद पर भगत सिंह के परिवार ने इसे महत्वहीन बताया. उनकी बहन अमर कौर के बेटे भगत सिंह के 77 वर्षीय भतीजे जगमोहन संधू कहते हैं कि यह पूरा विवाद महत्वहीन है. उनकी पगड़ी का रंग कैसा है यह मायने नहीं रखता, बल्कि यह मायने रखता है कि पंजाब और पूरे देश के लिए उनके दृष्टिकोण क्या थे.
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi की केंद्र से अपील, ‘महंगाई बढ़ेगी, जनता की रक्षा के लिए कदम उठाए मोदी सरकार’
'हम भारतीय नेताओं से संपर्क में', Russia से India के तेल खरीदे जाने को लेकर USA