Punjab Vijay Singla Corruption Case: पंजाब में भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के कुछ देर बाद विजय सिंगला (Vijay Singla) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिंगला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) थे. मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि विजय सिंगला अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक फीसदी कमीशन मांग रहे थे. मुख्यमंत्री मान ने दावा किया है कि सिंगला ने गलत काम यानी कमीशन मांगने की बात स्वीकार की है.
क्या है पूरा मामला?
पंजाब में एक अधिकारी ने तक़रीबन दस दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में विजय सिंगला द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की ख़बर दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारी को खुद भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ हैं और किसी मंत्री से उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है. भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त किसी भी शख्स को बख़्शा नहीं जाएगा. अधिकारी की मदद से एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें साफ़ तौर से ये निकलकर आया कि मंत्री विजय सिंगला और उनके ख़ास पहचान वाले एक पर्सेंट कमीशन की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:
क्या 2024 में बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुवाई करेंगे केजरीवाल?
सबूत मिलने के बाद हुई सिंगला पर कार्रवाई
इस पूरे मामले की रिकॉर्डिंग करने के बाद और पूरे सबूत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्रवाई की. साथ ही साथ भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सभी अधिकारियों को भी साफ़ शब्दों में कह दिया है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बने अभी मुश्किल से दो महीने का ही वक्त हुआ है. विजय सिंगला (Vijay Singla) मनसा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को हराया था.
ये भी पढ़ें: