Delhi Education Model: दिल्ली का एजुकेशन और हेल्थ मॉडल देखने पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान, बीजेपी ने उठाए सवाल
Delhi Education Model: भगवंत मान और उनके साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत के ज़रिये ये समझने की कोशिश की, कि किस तरह बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है.
Punjab CM Bhagwant Mann: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामों को देखने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और शिक्षा मंत्री मीत हेयर के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम भगवंत मान अपने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के साथ मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल देखने पंहुचे. सबसे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कालकाजी इलाक़े में स्थिति दिल्ली सरकार के एक स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को देखने पंहुचे थे, इस दौरान उन्होंने पूरे स्कूल को क़रीब से जाना और कुछ बच्चों से भी बात की. भगवंत मान और केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों में चलाये जा रहे हैप्पिनेस की क्लास और देशभक्ति पाठ्यक्रम को भी करीब से जाना.
इंडिया में इस लेवल के स्कूल नहीं - सीएम भगवंत मान
सीएम भगवंत मान और उनके साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत के ज़रिये ये समझने की कोशिश की, कि किस तरह बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है और उसका बच्चों की शिक्षा पर क्या असर पड़ रहा है. स्कूल देखने के बाद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने मीडिया के सामने भी अपनी बातें रखीं, जिसमें भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली सरकार के इस स्कूल में एजुकेशन का अगला लेवल है. स्कूल में ऐसी व्यवस्था है कि सोच भी नहीं सकते. यहां डिजिटल पढ़ाई चल रही है. अमेरिका कनाडा में हमने ऐसे स्कूल देखे हैं, इंडिया में इस लेवल का स्कूल नहीं है.
मान ने आगे कहा कि, बहुत सारे बच्चों से हमने पूछा कि पहले कहां पढ़ते थे, बहुत बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां ज्यादा अच्छी फैसिलिटी मिल रही है. भगवंत मान ने कहा बच्चों के पास नए-नए आईडिया हैं. इस उम्र में बच्चों के पास इतने बड़े-बड़े आईडिया हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ बनेंगे ये बच्चे, देखकर मजा आ गया. सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि हमने यहां से नक्शा ले लिया है, हम इसे पंजाब में लागू करेंगे, पंजाब में हमने हेल्थ और एजुकेशन को लेकर गारंटी दी है. बहुत जल्दी पंजाब में भी स्मार्ट और डिजिटल स्कूल देखने को मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल बोले - पंजाब में भी होगा ऐसा ही काम
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से मैं सभी का स्वागत करता हूं, यहां पंजाब के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सभी ऑफिसर आए हैं, इन सभी ने स्कूल और अस्पतालों को देखा है, ऐसे ही पंजाब में भी अब काम होगा. इसके बाद दोनों ही मुख्यमंत्री अपने स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ग्रेटर कैलाश के चिराग़ एन्क्लेव में चलाये जा रहे एक मोहल्ला क्लीनिक को देखने भी पंहचे. यहां सीएम भगवंत मान और उनके अधिकारियों ने मोहल्ला क्लीनिक के कॉनसेप्ट को समझा और इसके बारे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अधिकारियों से बातचीत की.
सबसे आखिर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला अपने अधिकारियों के साथ दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के राजीव गांधी अस्पताल देखने पंहुचे, इस दौरान भी उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन मौजूद रहे. अस्पताल में घूमने और कुछ मरीज़ों से मिलने के बाद एक बार फिर भगवंत मान मीडिया के सामने आये और कहा कि हम ऐसे ही बेहतर अस्पताल बनाना चाहते हैं, हमारे पास जगह की कमी नहीं है, हम बस दिल्ली के मॉडल को क़रीब से समझना चाहते हैं ताकि हम भी इसी तरह के स्कूल और अस्पताल वहां पंजाब में भी तैयार कर सके.
बीजेपी नेताओं ने जारी की तस्वीरें
जहां एक तरफ़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने स्कूल और अस्पताल के मॉडल दिखा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किये गये मोहल्ला क्लीनिक की ख़राब हालत से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने रख दीं. दरअसल दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल सोनिया विहार के चौहान पट्टी गांव में एक मोहल्ला क्लिनिक का निरीक्षण करने पंहुचे. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए बुलाया है. मैं यहां दिखाता हूं कि चौहान पट्टी का मोहल्ला क्लिनिक किस तरह का है, ये मोहल्ला नहीं हल्ला क्लिनिक है.
उन्होंने क्लिनिक को आगे दिखाते हुए कहा कि यहां पर कोई डॉक्टर नहीं दिखेगा. यहां केजरीवाल की टेस्ट करवाती हुई फोटो लगी हुई है लेकिन यहां किसी पेशेंट का टेस्ट नहीं होता. यहां जानवर का इलाज नहीं हो सकता तो गरीब का क्या इलाज करवाएंगे. कुलजीत चहल ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि मोहल्ला क्लिनिक जब वीरान हो जाते हैं तो नशेड़ियों के अड्डे बन जाते हैं, भगवंत मान जी से कहूंगा कि इस वर्ल्ड क्लास हल्ला क्लिनिक को जरूर देखें. इस क्लिनिक को बनावाने में दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. वहीं बीजेपी के लगाये इन आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उनको दिखाने दो जो दिखा रहे हैं, उनके दिखाने से क्या होता है, वो नेगेटिव माइंडसेट के लोग हैं.
साफ है कि एक तरफ आम आदमीं पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब में बनी सरकार के बाद इस कोशिश में लगे हैं कि पंजाब में भी शिक्षा और स्वास्थ्य का कुछ ऐसा मॉडल तैयार किया जा सके ताकि बाक़ी राज्यों में चुनाव के समय पंजाब और दिल्ली मॉडल को जनता के सामने रखकर वोट मांगा जा सके. यही वजह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ दिल्ली मॉडल देखने पंहुचे. लेकिन इस दौरान विपक्ष ने इसी मॉडल को लेकर कई सवाल केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी पर खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें -