Bhagwant Mann Delhi Visit: आज दिल्ली आएंगे सीएम Bhagwant Mann, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का करेंगे दौरा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां स्वास्थ्य संस्थानों और स्कूलों का दौरा करेंगे और "दिल्ली मॉडल" के बारे में जानेंगे
Bhagwant Mann Delhi Visit: पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है तब से मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) राजधानी दिल्ली की तर्ज पर नई-नई योजनाएं शुरू कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम मान दिल्ली में स्वास्थ्य संस्थानों और स्कूलों का दौरा करेंगे और "दिल्ली मॉडल" के बारे में जानेंगे और इसे राज्य में लागू करेंगे. उनके साथ स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी भी होंगे.
गौरतलब है कि सरकारी शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार और राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक था
केजरीवाल के साथ मान करेंगे स्विमिंग पूल का उद्धाटन
मान अपने दिल्ली दौरे के तहत सबसे पहले कालकाजी में डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, ग्रेटर कैलाश और चिराग एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक और चिराग एन्क्लेव में कौटिल्य सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय जाएंगे, यहां वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ एक नवनिर्मित स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे.
भगवंत मान राजीव गांधी अस्पताल का दौरा भी करेंगे
इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल का दौरा करेंगे और नागरिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे. पंजाब में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ कुछ समझौता ज्ञापनों पर दोनों मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें