कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कही ये बड़ी बात
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना का टीका लिया है. टीका लेने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और कहा है कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को साथ आना होगा.
कोरोना टीकाकरण का दूसरा फेज 1 मार्च से जारी है. दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर और 45 साल के उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ितों को टीका लगाया जा रहा है. इस चरण में कई राजनेताओं ने भी कोरोना का पहला डोज लिया और कई नेता अभी भी कोरोना का डोज ले रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कोरोना का पहला डोज लिया. कोरोना का टीका लेते हुए मुख्यमंत्री ने फोटो ट्वीट किया. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को साथ आना होगा.
मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैंने कोरोना का पहला डोज लिया. मैं 60 साल से ऊपर या 45 साल से ऊपर के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लें. कोरोना को हराने के लिए हम सभी को साथ आने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि हम ऐसा करेंगे.''
I got my first shot of #Covid19 vaccine today. I urge all above 60 years of age or above 45 years with co-morbidities to get the vaccination done as soon as possible. We all need to come together to defeat #Covid19 and I’m sure we will. #MissionFateh pic.twitter.com/QmqgIP2XcD
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 5, 2021
बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह से पहले कई राजनेताओं ने टीका लिया है. टीका लेने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों और कई गण्माण्य लोगों ने टीका लगवाया है.
CoWIN पोर्टल और उसमें आई दिक्कत को लेकर है मन में कोई सवाल तो एक क्लिक में पढ़ें जवाब