कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने की मांग
कैप्टन अमरिंदर ने चिट्ठी में लिखा कि कोविड के हालात अब बेहतर हुए हैं, इसलिए सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोरिडोर के गेट खोले जाएं.
![कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने की मांग Punjab CM Capt Amrinder Singh writes to PM Modi to reopen Kartarpur corridor कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/ed19bf1d204d268b573ecdc0220e71ed_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को पत्र लिखते हुए उनसे करतारपुर कोरिडोर को दोबारा खोलने का अनुरोध किया है. कैप्टन अमरिंदर ने चिट्ठी में लिखा कि कोविड के हालात अब बेहतर हुए हैं, इसलिए सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोरिडोर के गेट खोले जाएं. पिछले साल मार्च महीने में कोरोना के कारण कॉरिडोर बंद हुआ था.
पंजाब सीएम ने ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी सरकार को कॉरिडोर का उपयोग करने वाले तीर्थयात्रियों के टेस्टिंग और वैक्सीनेशन सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी.
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले एक महीने के दौरान पंजाब में कोरोना को लेकर स्थिति काफी बेहतर हुई है और मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि कल कोविड-19 से राज्य में एक भी मौत नहीं हुई है, जो करीब एक साल बाद ऐसा हुआ है.
I strongly urge PM @narendramodi Ji to reopen the Kartarpur Corridor in view of the improved #Covid19 situation. People have evinced strong desire of visiting the historic Gurudwara Darbar Sahib and we should facilitate ‘Khulle Darshan Didar”. pic.twitter.com/e3c9hHBXj1
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 28, 2021
उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति वास्तव में लोग एक बार फिर से करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के इच्छुक हैं. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम भाग्यशाली रहे कि करतारपुर कॉरिडोर नवंबर 2018 में श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के खास मौके पर खोला गया था. सिद्धू ने कहा कि इससे काफी समय से पाकिस्तान स्थित करतारपुर में ‘खुल्ले दर्शन दीदार’ की लोगों की मांग पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर के बीच हुई पहली बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)